दर्शन की खुशियां बदली मातम में……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर कस्बा निवासी एक ही परिवार के दो महिला व एक बच्चे की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत, दुर्घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दोस्तपुर बाजार के पास पीलर संख्या 149 पर बृहस्पतिवार की सुबह तब घटी जब तेज़ रफ़्तार कार के सामने छुट्टा पशु आ गई, कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। इससे कार में सवार दो महिला और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल अंबेडकर नगर में उपचार चल रहा है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार पर सवार लोग रक्षाबंधन के दिन राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी दर्शन करने गए थे। वहा से लोग बृहस्पतिवार को अपने घर आजमगढ़ जिला के फूलपुर कस्बा में आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को सुबह लगभग आठ बजे दोस्तपुर नगर पंचायत के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय चीख पुकार मच गई, जब एक परिवार और रिश्तेदार के लोग कार से राजस्थान से दर्शन कर वापस घर आ रहे थी की कार के सामने छुट्टा पशु से टक्कर हो गई । टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इससे आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस बीच ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगो को एक एक कर बाहर निकाला सभी गंभीर रूप से घटना में घायल हो चुके थे। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहा चिकित्सकों ने आजमगढ़ के फूलपुर कस्बा निवासिनी संजू 35 पत्नी शैलेश, गीता 36 पत्नी सर्वेश जिले के बिलरियागंज 14 वर्षीय गीता का पुत्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शैलेश (40) निवासी कस्बा फूलपुर, सर्वेश (41) निवासी बिलरिया गंज का उपचार अकबरपुर में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।