न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा, बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति भावना से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम!

विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका यादव ने ध्वजारोहण किया…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हि धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ र्के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के देश भक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने एकल गीत देशभक्ति गीत नृत्य आदि प्रस्तुत किया इसके पूर्व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका यादव ने ध्वजारोहण किया तब उपरांत छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू रानी लक्ष्मीबाई भारत माता की विभिन्न झांकियां सजाकर प्रभात फेरी भी निकल गई प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर मुदियार रोड भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पर प्रभात फेरी आने पर क्षेत्र वासियों ने प्रभात फेरी के समय सजी हुई झांकियां का फूल माला पहनाकर स्वागत किया,

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण का दिन है आज हम उन अमर सपूतों को याद करके उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चरणों में नमन करते हुए उन्हें याद करते हैं और देश की जनता से अपील करते हैं कि देश की आजादी में अपने प्राणों की कुर्बानी देकर जिन लोगों ने हमें देश को स्वतंत्र कराया यदि उनके बताए हुए मार्ग पर हम आप चलते हैं तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी अंत में विद्यालय परिवार की तरफ से पुनः आभार प्रकट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दिया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल दिलीप मिश्रा व वाइस प्रिंसिपल संजुक्ता मैम ने कार्यक्रम का विधिवत  रूपरेखा तैयार किया था विद्यालय के समस्त स्टाफ ने तिरंगा यात्रा निकाल कर सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!