फूलपुर नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, पुलिस अधिकारीयों-कर्मियों ने तिरंगा हाथ में लिए निकाला फ्लैग मार्च, तो स्कूली बच्चों और युवाओं ने भी निकला प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा!

सरकारी गैर सरकारी संस्थानों, मदरसों, स्कूलों सार्वजनिक स्थान  पर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे व जय घोष के साथ गुंज्यामान हुआ पूरा क्षेत्र…..

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। फूलपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। सरकारी गैर सरकारी संस्थान, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी जगहों पर लोगों ने तिरंगा फहराया और धूम धाम से आजादी का जश्न मनाया, वही बड़े बुजुर्ग,बच्चेे नव जवान क्षेत्रवासियों ने देशभक्ति के जज्बे के साथ अपने-अपने तरीके से स्वतंत्रता दिवस के महापर्व को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

भारत माता की जय और वंदे मातरम से शहरी व ग्रामीण इलाके गूंजते रहे। न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू आक्सफार्ड पब्लिक स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल,  डाक्टर लोहिया बालिका विद्यालय , मदरसा दारूल अबरार, मदरसा नज़मूल उलूम, नगर पंचायत कार्यालय, भाजपा मंडल कार्यालय, ब्लाक मुख्यालय, तहसील, कोतवाली प्रांगण , सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र, समस्त बैंक, महिंद्रा ट्रैक्टर कार्यालय, ज़ेड मि एम कार्यालय, प्रार्थमिक विद्यालय, डीएवी विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य विद्यालय, मेंजवा फाउंडेशन कार्यालय पर झंडा फहराया गया। नगर में प्राइमरी स्कूल और उच्प्राथ्मिक विद्यालय के बच्चो ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया

इस दौरान सीओ अनिल कुमार और कोतवाल शशि चंद चौधरी के नेतृव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा फूलपुर के विभिन्न वार्डो से होते हुए कोतवाली परिसर पहुंची जहा सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को को सलामी दी, जीएफएम सामाजिक संस्था के तत्वाधान में जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में भव्य तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई, न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,

न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो फूलपुर नगर स्थित भेली मंडी-गल्ला मंडी तिराहे पर ध्वजारोहण के साथ देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत हुए, शंकर जी तिराहा मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया, 

ये भी पढ़ें...