सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में रही भक्तों की भारी भीड़, हर हर महादेव के लगे जयकारे!

प्रयागराज में सर्वाधिक भीड़ यमुना तट पर स्थित पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जुटी। यहां मंदिर पर करीब एक किमी लंबी कतार लगी रही……

फूलपुर एक्सप्रेस 

प्रयागराज। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। सुबह से ही दर्शन पूजन करने के लिए शिवभक्त मंदिर पहुंच गए थे। इसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गई। दूध, गंगा जल, पुष्प, धतूरा, भांग, इत्र, बेलपत्र, नैवेद्य, मिष्ठान्न, शमी, हल्दी, देसी घी, दही, चंदन आदि का अर्पण कर देसी घी के दीए जलाए गए और कर्पूर से आरती की गई। हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण शिवमय रहा।सर्वाधिक भीड़ यमुना तट पर स्थित पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जुटी। यहां मंदिर पर करीब एक किमी लंबी कतार लगी रही।

सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। तमाम अधिकारी भी चक्रमण करते देखे गए। दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया।सिविल लाइंस हनुमत निकेतन स्थित महादेव मंदिर, संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर और भगवान शिव मंदिर सहित शहर दारागंज दशाश्वमेध घाट पर स्थित दशाश्वमेधेश्वर मंदिर, नागवासुकि मंदिर, कोटेश्वर महादेव, पड़िला महादेव मंदिर, फाफामऊ, फूलपुर के वरुणेशवर महादेव ,सोमेश्वर महादेव मंदिर अरैल नैनी, शिव मंदिर राजरूपपुर के अलावा ग्रामीण अंचलों में स्थित कुंदौरा महादेव मंदिर जंघई, प्राचीन शिव मंदिर बरौत, बेलनाथ मंदिर भीटी आदि मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। दारागंज गंगा घाट से जल उठाकर हजारों की संख्या में कांवड़िये काशी विश्वनाथ और बाबा सेमराधनाथ महादेव सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए। फूलपुर के वरूणेशवर महादेव मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर वर्षो कि भांति इस वर्ष भी सावन‌ के इस माह में दूर दराज से काफी संख्या में श्राद्धलुओ का आना लगा रहता है । यहां पर मेला लगा रहता है।

रिपोर्ट… ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज 

ये भी पढ़ें...