चोरी की घटना का फूलपुर पुलिस ने किया सफल अनावरण, चोरी के जेवरात, नकदी व मोबाइल के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार; 02 अवैध असलहा व 04 कारतूस भी बरामद!

चोरी की घटना से फूलपुर में थी दहशत, चोरों के पकड़े जाने से लोगों ने ली राहत की सांस…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़ । दिनांक 04-08-2024 को वादी मुकदमा हरेराम मिश्रा 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र फूलपुर पर (लाइनमैन) उपकेन्द्र आवासीय कालोनी में निवास करता है इनके द्वारा थाना फूलपुर पर शिकायत किया गया कि दिनाँक 04-08-2024 को सुबह करीब 6:00 बजे दैनिक क्रिया हेतु वादी के चाचाजी उठे तो उन्होने घर का ताला टूटा हुआ पाया गया अज्ञात चोरो द्वारा दरवाजा और आलमारी का तोला तोड़कर गहना एव नगद रूपया चोरी कर दिया गया है सामान बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना पुलिस को देने के पश्चात रखे सामान का मिलान किया तो निम्नवत सामान गायब मिला, जिसका विवरण निम्नवत है 1-पाँच लाकेट सोने का 2-दो काला मोटी का मंगलसूत्र का माला 3-एक लाल मोती के माला में दो सोने की ज्यूतिया लाकेट 4-दो जोडा कान की बाली 5-एक जोडा कान का सोने का सुई धागा 6-एक जोडा कान का कुण्डल सोने का 7-एक जोडा बड़ा कान की झूमके वाली बाली 8-एक जोडा सोने की आयरन बाली 9-एक जोडा कान की सोने की टब्स 10-एक जोडा सोने की चेन 11-एक सोने की नथुनी 12-पांच नाक की कील सोने का 13-तीन सोने की अगुठी 14-एक अगुठी रोल-गोल्ड 15-दो चेन रोल गोल्ड 16-एक नाग वाला मंगलसूत्र रोल-गोल्ड 17-पाच जोडा चाँदी का पायल 18-पाच चाँदी का सिक्का 19-12 जोडी चाँदी की बिछिया 20-नगद रुपया 40,000 /- (चालीस हजार) के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0असं0- 410/2024 धारा 331(4)/305 बीएनस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना व0उनि0 गंगाराम बिन्द के द्वारा की जा रही है।

इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर, टेऊंगा ग्राम में 132 के वी ए न्यू पावर हाउस में शनिवार की रात्रि बंद घर का ताला तोड़ व दिवार फांद कर तीन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, हला की मौके पर सूचना और पुलिस की सक्रियता से मुख्य आरोपी चोर दो साथियों संग पकड़ा गया जिनसे चोरी गए सामान सहित नगदी व 02 अवैध असलहा व 04 कारतूस भी बरामद हुआ, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरी का अनावरण सफलता पूर्वक हुआ, फूलपुर क्षेत्र में विद्युत लाइनमैन हरे राम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र मिश्रा टी जी सेकंड लाइनमैन जिला देवरिया गांव कसली थाना मइल जो इस समय फूलपुर नई पावर हाउस में कार्यरत हैं मध्य रात्रि के बीच चोरों ने दीवार फांद, ताला तोड़ कर घर में घुस गए और कमरे, अलमारी का ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात उठा गए ले गए जिसमें करीब साढ़े तीन लाख मूल्य का सोने चांदी का जेवर और रुपया 48500 नगद सहित अन्य सामान उठा लें गए,

रविवार की सुबह जेई ने लाइन मैन को इसकी सूचना दी, आवास पहुंचे पीड़ित की सूचना पर 112 नंबर पर फोन करने के बाद पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को सूचित किया चोरी की घटना स्थल पर पहुंचने पर पावर हाउस से उत्तर दलित नोना बस्ती में डॉग स्क्वाड दिवाकर नोना के घर पहुंची और वहां से कुछ सामान बरामद किया, आरोपी चोर दिवाकर नोना की मां इसी बिजली कॉलोनी में उक्त घरों में साफ सफाई का काम करती है और दिवाकर का वहां अक्सर आना-जाना रहता है, इससे पहले दिवाकर किसी और मामले में जेल जा चुका है अभी जल्द ही जमानत पर छूट कर आया है, वही अपने दो अन्य साथियों संग चोरी की घटना को अंजाम दिया,

ये भी पढ़ें...