



भारत स्काउट एंड गाइड की शिविर में 7 दिनों तक अनुवरण संचारित होगा……
प्रयागराज। मंफोर्डगंज स्थित प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बेसिक कोर्स सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ बुधवार को हुआ। जिसमें 20 स्काउट सेक्सन व 16 गाइड सेक्सन की उपस्थिति रही। शिविर 7 दिनों तक अनुवरण संचारित होगा। शिविर का उद्घाटन स्वशिष्टाचार गाइड सेरेमनी के माध्यम से किया गया।
