नगर पंचायत निवासियों की दूर हुई दिक्कत, चरमराई विद्युत व्यवस्था जे ई व नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से लौटी पटरी पर!

जेई देवेंद्र सिंह के प्रयास से विद्युत व्यवस्था लौटी पटरी पर……

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़ । पिछले पांच दिनो से ओवर लोडिंग, ट्रांसफार्मर एवं वायर हीटिंग, के चलते नगर में आंशिक रूप से लगभग एक सौ घरों की आंशिक रूप से गल्ला मंडी, मंगल बाजार वार्ड में बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसको लेकर (अधिशासी) अवर अभियंता की देखरेख में व विद्युत कर्मियों के प्रयास से दिन से लेकर आधी रात तक कई बार मरम्मत का कार्य किया गया साथ ही वैकल्पिक रूप से कुछ-कुछ घंटो के अंतराल में विद्युत व्यवस्था की बहाली भी उक्त प्रभावित वार्डों में बनाई गई, हलाकि सुचारु रूप से विद्युत सप्लाई न होने से विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान थे।

जिसको लेकर शनिवार को जेई देवेंद्र सिंह के प्रयास, नगर पंचायत फूलपुर अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल के सहयोग से रोडवेज के पास मोबाइल ट्रांसफार्मर लगा दिए जाने से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। एक तरफ जहां बिजली विभाग ने राहत की सांस ली वही नगर निवासियों को उमष भरी गर्मी में राहत के साथ नई ऊर्जा मिल गई। इस संबंध में जेई देवेंद्र सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी और ओवर लोडिंग के चलते समस्या आने से ऐसा होता है । अब पुरानी बांच केबल को बदल कर नई केबल लगाई गई है। नागाबाबा पोखरा के पास मोबाइल ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है, और हीटिंग से क्षतिग्रस्त हुए ट्रांसफार्मर के बदलाव के लिए प्रयास जारी है । मोबाइल ट्रांसफार्मर लगने के बाद जिससे की उस प्रभावित वार्ड व क्षेत्र में तीनो फेस पावर सप्लाई व वोल्टेज सही मिले । इस संबंध में अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह ने बताया है कि भीषण गर्मी के बीच विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विद्युत विभाग प्रयासरत है और किसी भी समय आकस्मिक सेवा के अंतर्गत किसी भी फॉल्ट विधुत सप्लाई अवरोध को तत्काल प्रयास से दूर किया जा रहा है। किसी भी शिकायत का समयबद्ध तरीके से निस्तारण हम सब की प्राथमिकता है। बिजली आपूर्ति लगातार मिले इसके लिए लाइन मैन को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें...