



जेई देवेंद्र सिंह के प्रयास से विद्युत व्यवस्था लौटी पटरी पर……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । पिछले पांच दिनो से ओवर लोडिंग, ट्रांसफार्मर एवं वायर हीटिंग, के चलते नगर में आंशिक रूप से लगभग एक सौ घरों की आंशिक रूप से गल्ला मंडी, मंगल बाजार वार्ड में बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसको लेकर (अधिशासी) अवर अभियंता की देखरेख में व विद्युत कर्मियों के प्रयास से दिन से लेकर आधी रात तक कई बार मरम्मत का कार्य किया गया साथ ही वैकल्पिक रूप से कुछ-कुछ घंटो के अंतराल में विद्युत व्यवस्था की बहाली भी उक्त प्रभावित वार्डों में बनाई गई, हलाकि सुचारु रूप से विद्युत सप्लाई न होने से विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान थे।
