शोधित बीज वितरण कराकर किसानों की आमदनी बढ़ाने को प्रयत्नशील है सरकार……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज । कृषि कल्याण केंद्र फूलपुर पर किसानों को फूलपुर के प्रमुख वीपेंद्र सिंह पटेल के हाथों बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे। प्रमुख फूलपुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान हितों में महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार किसानों को अच्छी लाभदायक उपज हेतु शोधित बीज वितरण कराकर किसानों की आमदनी बढ़ाने को प्रयत्नशील है। इस मौके पर केंद्र प्रभारी धर्मेंद्र सिंह डीके सिंह सत्यम तिवारी आकाश मौर्य आदि के हाथों साँवां कोदों बाजरा ज्वार मक्का अरहर के बीजों का पैकेट वितरण किया गया। मौके पर मसूद अहमद, राम सिंह पटेल, अजीत पटेल प्रधान आदि मौजूद रहे।
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 114