




आतंकवादी (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की नई साजिश सामने आई है। ‘जैश-ए-मोहम्मद’, ‘लश्कर-ए-तैयबा’, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र और अल-कायदा जैसे संगठन, जम्मू-कश्मीर में अपने मुखौटे समूह तैयार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इन मुखौटे समूहों को भी ‘अंडर ग्राउंड वर्कर’ (यूजीडब्लू) व ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ (ओजीडब्लू) तैयार करने का टॉस्क दे दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यूजीडब्लू और ओजीडब्लू, खासकर घाटी में सोशल मीडिया नेटवर्क पर ऐसे युवाओं को तलाश रहे हैं, जो पूर्व में पत्थरबाज रह चुके हैं। यानी ऐसे युवा, जिन्होंने कई वर्षों तक सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके हैं। इन युवाओं को विस्फोट तैयार करने, स्टिकी बम का इस्तेमाल और आईईडी लगाना सिखाया जाएगा।
