




साक्षी मर्डर केस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साक्षी हत्या मामले में पुलिस को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से एक अहम सुराग मिला है। यह सुराग साक्षी, साहिल और सहेली नीतू के बीच चैट के रूप में है। ये चैट छह मई की बताई जा रही है। जिसमें नीतू ने लिखा साक्षी कहां है तू, बात नहीं करेगी। इसमें साक्षी नीतू को बताती है कि उसके परिवार वालों ने मोबाइल छीन कर उसे घर में बंद कर दिया है। साथ ही साक्षी कहती है कि घरवालों ने फोन भी ले लिया है, मैं क्या करूं, भाग जाऊंगी।

Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 50