हाथरस में धार्मिक आयोजन में हुई भगदड़ अब तक 75 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर, मृतकों में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे

हाथरस में धार्मिक आयोजन में हुई भगदड़ अब तक 75 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर, मृतकों में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे
“भगदड़ की घटना”

फूलपुर एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश : हाथरस में धार्मिक कार्यक्रम सत्संग समारोह में भगदड़ के बाद बड़ा हादसा हो गया, जिसमे लगभग सात दर्ज़न से अधिक लोगों की मरने की खबर है, जानकारी के मुताबिक हाथरस के रतिभानपुर पुरवा में मंगल मिलन सद्भावना कमेटी द्वारा आयोजित भोले बाबा नामक सत्संग समारोह के आयोजन के दौरान गर्मी या अन्य कारणों से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई जिसमें सर्वाधिक महिलाएं व बच्चे सामिल है, इस हादसे में कई लोगों घायल भी हुए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है

बता दें कि हाथरस के रतीभानपुर पर एक संस्था द्वारा आयोजित भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. वहीं सत्संग समाप्त होने की तरफ़ बढ़ रहा था की गर्मी की अधिकक्ता के चलते लोग वहां से जल्दी निकलना चाह रहे थे बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई महिलाएं, बच्चे और पुरुषों की मौत व उनके घायल होने से हड़कंप मच गया, हादसे के बाद महिलाओं और बच्चों को एक साथ एटा मेडिकल कॉलेज ग्रामीणों के मदद से लाया गया. हादसे में लोगों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस हाथ से में प्रशासनिक व्यवस्था की भी कलई खुल गई है, इतने बड़े आयोजन के संपादन को लेकर कोई विशेष कर योजना नहीं बनाई गई थी, इस आयोजन में जिले के कई गांव के हजारों लोग शामिल हुए थे, वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तो ₹200000 व गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हज़ार की सहायता राशि का ऐलान किया गया है

इस मामले में एटा के CMO उमेश त्रिपाठी ने बताया कि अबतक 27 शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं,जिनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष हैं।

वीडियो उस स्थान से है जहां आज भगदड़ की घटना में कई लोगों की जान चली गई।

लोगों ने बताया आंखों देखा हाल….
हादसे को अपनी आंखों से देखने वाली महिला ने बताया कि सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. सत्संग समाप्त हुआ उसके बाद लोग वहां से जाने लगे. इसी दौरान निकलने की जल्दी में भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे को देख ही नहीं रहे थे. महिलाएं और बच्चे गिरते चले गए. वहीं एक और महिला ने बताया कि हम दर्शन करने आए थे. बहुत भीड़ थी. जब भगदड़ मची तो मैं और मेरा बच्चा भी भीड़ के नीचे आ गया.

हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के मामले में सुनिए इस घटना को लेकर जिलाधिकारी ने क्या कहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट किया, “यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में मरने वालों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार और घटनास्थल पर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।”

ये भी पढ़ें...