समय से सूचनाओं का हो आदान प्रदान-बीईओ, नवागत बीईओ डा.प्रभाशंकर पाण्डेय ने कार्यभार ग्रहण किया 

शिक्षकों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण होगा……

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़।वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालय तकनीकी के मामलें में अपडेट हो चुका है।ऐसे डिजिटाइजेशन के युग में शिक्षकों को तकनीकी दक्षता से परिपूर्ण होना होगा।उन्हें ससमय विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान करना चाहिये ताकि कोई पेंडेंसी शेष न रह जाय।उक्त बातें फूलपुर बीआरसी में में नवागत बीईओ डा.प्रभाशंकर पाण्डेय ने कार्यभार ग्रहण करने पर कहा।

उनका स्वागत करने आये राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों से उन्होने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण उनके स्तर पर किया जाता रहेगा।महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि ब्लॉक में सकारात्मक परिवर्तन और कार्य में महासंघ साथ साथ खड़ा रहेगा।महामंत्री राधेश्याम मिश्रा ने कहा कि हम लोग हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ के पोषक शिक्षक है।संयुक्त महामंत्री राजेश शुक्ला व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा अधिकारी,शिक्षक और महासंघ मिलकर ब्लॉक को उत्कृष्ट बनायेंगे।पदाधिकारियों ने बीईओ को बुके व माल्यार्पण से स्वागत किया।मौके पर मो.इमरान,भानवेन्द्र सिंह,विजय सिंह,दयाशंकर आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट…. ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज 

ये भी पढ़ें...