जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी के बाद बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई

आतंकी हमला, 10 लोगों की मौके पर मौत

फूलपुर एक्सप्रेस 

जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोगों के मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रियासी जिले के कंदा इलाके में यह अटैक हुआ।

रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए।

बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं। सुरक्षाबलों ने शिव खोड़ी मंदिर इलाके को सिक्योर करके अपने कब्जे में ले लिया है।

अबकी बार एनडीए सरकार, तीसरी बार नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, 72 मंत्रियों ने भी ली शपथ

 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!
19:28