



मारपीट की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद…..
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। शहर के यमुनानगर में हर्रो टोल प्लाजा मारपीट के मामले में सुर्खियों में आ गया है। रविवार को शाम हर्रो टोला प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा एक डॉक्टर के साथ मारपीट की गई। जिसमें मारपीट में डॉक्टर का सिर फट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोल कर्मियों ने पहले डॉक्टर से विवाद किया और फिर मारपीट किया। डॉक्टर ने डायल 112 पुलिस व गन्ने चौकी थाना बारा में सूचना दी।
