गुस्साए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने करेली थाने का किया घेराव….
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। ज़िले के शहर करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बख्शी मोढ़ा पुल के पास बुधवार रात उस दौरान हंगामा मच गया, जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों करेंहदा से करेली ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। मामला इस कदर बिगड़ा कि गुस्साए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने करेली थाने का घेराव कर दिया। देर रात तक थाने में हंगामा चलता रहा। भारतीय किसान यूनियन युवा महासचिव शुभम तिवारी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता आशीष और सनी निषाद बुधवार रात ट्रैक्टर लेकर करेंहदा से करेली जा रहे थे। देर रात बक्शी मोढ़ा पुल के पास पहुंचने पर सदी वर्दी में पांच से छह पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर दोनों को थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर पुलिस दोनों को करेली थाने उठा ले गई।शुभम का आरोप है कि मामले की जानकारी मिलते ही जब वह थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उनके साथ भी हाथापाई कर अभद्र व्यवहार किया। पार्टी को भला बुरा कहा। वहीं, दूसरी तरफ हंगामा को बढ़ता देख सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मी थाने से नौ दो ग्यारह हो गए। इस संबंध में करेली थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि ट्रैक्टर चला रहा चालक नाबालिग था। जिस कारण पुलिस कर्मियों ने दस्तावेजों के जांच के लिए ट्रैक्टर को रोका था। मामले की छानबीन की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।