क्या हुआ तेरा वादा..महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय पर फसाद किया ज्यादा.. गारंटी कार्ड का ₹ एक लाख लेने पहुंची बड़ी संख्या में महिलाएं

कांग्रेस का वादा पड़ रहा भारी,  महिलाओं को नहीं पता कौन जीता और किसकी हुई हारी…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

लखनऊ। राजनीति में जीत सुनिश्चित करने व अपना सिक्का जमाने के लिए हर कोई तरह-तरह हथकंडे अपनाता है, लेकिन यह हथकंडा तब भारी पड़ जाता है जब यह आजमाइश गलत जगह पर हो जाती है, कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला जब कांग्रेस के लखनऊ पार्टी के कार्यालय पर कुछ महिलाएं कांग्रेस के वादे का 1 लाख रुपया लेने पहुंच गई, यह खास कर मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस का गारंटी कार्ड लेकर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर खड़ीं रहीं, कुछ को छोड़ कर ज्यादातर महिलाएं मुस्लिम समुदाय से हैं. इस भीड़ में कई महिलाएं ऐसी भी थीं, जो कांग्रेस से गारंटी कार्ड की मांग भी कर रही थीं. वहीं जिसे गारंटी कार्ड मिला था, उन्होंने पहले ही अपने खातों में 1 लाख रुपये पाने के लिए पार्टी कार्यालय में फॉर्म जमा करवा दिया था. कुछ महिलाओं ने दावा किया कि पैसे अकाउंट में पाने संबंधी विवरण के साथ अपने फॉर्म जमा करने के बाद उन्हें कांग्रेस कार्यालय से रसीदें भी मिल चुकी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र प्रारूप के अंतर्गत गारंटी कार्ड लोगों में वितरित किया जाता रहा लेकिन वोटर के वोट को अपनी पार्टी के लिए पुख्ता करने को उद्देश्य से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाकायदा गारंटी कार्ड के साथ पूरा विवरण पता, कहीं-कहीं बैंक खाता सहित आदि विवरण ले लिया, वहीं महिलाओं ने इंडिया गठबंधन में जश्न मनाता देख यह पूरी तरह से समझ चुकी थी कि कांग्रेस जीत गई है और जैसा कि राहुल गाँधी के वादे के मुताबिक जीत के अगले ही दिन उक्त महिलाएं अपना ₹100000 लेने कांग्रेस पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर पहुंच गई

गौरतलब है कि कांग्रेस ने ‘घर-घर गारंटी’ कार्यक्रम शुरू किया था जिसके तहत नेताओं को लगभग 80 मिलियन घरों तक पहुंचने और उन्हें इसकी 25 गारंटियों के बारे में जागरूक करने का काम सौंपा गया था.

पूरे देश में कांग्रेस ने महिलाओं से किया था ये वादा इन गारंटियों में महालक्ष्मी योजना भी शामिल थी जिसके तहत पार्टी ने वादा किया था कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी से संबंधित परिवारों की महिला मुखियाओं के खाते में सीधे 8,500 रुपये प्रति माह जमा किए जाएंगे. यह योजना कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार की गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के समान है जिसमें गरीब परिवारों की महिला मुखियाओं को 2,000 रुपये का भुगतान किया जाता है.

कांग्रेस के घर-घर पहुंचे कार्यकर्ताओं व चुनावी रैलियां में की गई घोषणाओं को पूरा पक्का मानते हुए इस तरह की भीड़ कांग्रेस के कार्यालय पर जुटी, हालांकि उनको समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन हद तो तब होने लगी जब कुछ महिलाओं ने और गारंटी कार्ड की मांग की और कुछ महिलाओं ने अपना नया-नया बैंकों में खोला गया खाता भी दिखने लगी

स्थानीय मीडिया के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में, बेंगलुरु के जनरल पोस्ट ऑफिस में कई महिलाएं खाता खोलने के लाइन में थीं, उन्हें उम्मीद थी कि अगर केंद्र में इंडिया ब्लॉक गठबंधन सत्ता में आएगा तो उनके खातों में 8,500 रुपये की मासिक जमा राशि होगी. जबकि इंडिया गठबंधन ने चुनाव नतीजों में 234 सीटें हासिल कीं, एनडीए अगली सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटें जीतीं और 272 के बहुमत के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही. इन सबके बीच कांग्रेस का वादा स्थानीय स्तर पर उसके लिए गला फांस बनती नजर आ रही है

ये भी पढ़ें...