कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, आजमगढ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम…..
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बुधवार दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर, आजमगढ़ में प्रातः 06:30 बजे वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मा० जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायिक अधिकारी आवास परिसर में पीपल का पौधा लगाया गया। श्री जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / प्रभारी अधिकारी नजारत अनुभाग द्वारा बरगद का पौधा लगाया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामनरायन, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री संतोष कुमार यादव, धनंजय कुमार मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मि चन्द द्वारा भी पौधरोपण किया गया।
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा बताया गया कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर वर्ष 05 जून को विश्वभर में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पर्यावरण की सुरक्षा की अहमियत को देखते हुए वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रति वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का फैसला किया था। इसके बाद 05 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। हर साल पर्यावरण दिवस की थीम भी तय की जाती है। इस बार की थीम है हमारी भूमि, हमारा भविष्य ।
इस अवसर पर श्री संजीव शुक्ला, माननीय जनपद न्यायाधीश, आजमगढ़, श्री जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / प्रभारी अधिकारी नजारत अनुभाग, श्री अजय श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-05, श्री रामनरायन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, श्री संतोष कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0-06, श्री सत्यवीर सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री गंगादत्त मिश्रा, जिला वन अधिकारी, श्रीमती रश्मि चन्द, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0-10, श्री कुंवर रोहित आनन्द, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0-13, श्री अभिनय सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0-12, श्री दीपक कुमार सिंह, सिविल जज सी०डि० एफ०टी०सी०, सुश्री मीनल वर्मा, सिविल जज जू०डि० शहर, सुश्री जागृति, न्यायिक मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, सुश्री ओमश्री चौरसिया, सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं0-26, वन विभाग के अन्य अधिकारीगण व न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।