भव्य कलश यात्रा के साथ श्री विष्णु महायज्ञ प्रारम्भ, कार्यक्रम में पहुंचे महन्त श्री राजू दास

भव्य कलश यात्रा में कन्याओं, महिलाओं ने किया…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर में मुख्य अतिथि अयोध्या हनुमान गढ़ी मन्दिर के महन्त श्री राजू दास महराज के नेतृत्व में पुजारी अनिल जी महराज के देखरेख में नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं संगीतमय श्री मद भागवत कथा श्री पुरुषोत्तम शरण जी महराज श्रीधाम वृन्दावन, कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा फूलपुर के पश्चिमी छोर के गढवा मन्दिर के कुंवर नदी तट से कलश में जल भर कर तीन किमी कलश यात्रा कुंवारी कन्याओं, सुहागिन महिलाएं व साधु संत के साथ निकाली गई।

जेष्ठ माह की तपती धूप पर आस्था भारी दिखी। हाथी घोड़े, गाजे बाजे ब महादेव की जीवन्त झांकी के साथ नंगे पांव गढवा मन्दिर से कलश यात्रा शबाना आज़मी रोड, पुरानी मिर्चा मण्डी, धर्मशाला रोड, शनिचर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, श्री शंकर जी तिराहा,मेनरोड, होते हुए मुड़ियार रोड , रेलवे क्रासिंग, ईदगाह के रास्ते मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के महन्त श्री राजू दास जी महराज, अनिल महराज, ऋषि महराज,अनिल महराज, भीम सेन यादव, सोहन लाल,राम अशीष नगर पंचायत अध्यक्ष, लाल बहादुर, आदि सहित मातृ शक्ति व गणमान्य लोग उपस्थित थे।       

रिपोर्ट……मनोज मोदनवाल (सद्भावना)

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!