समर्थकों की हरकत हुई सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। 2024 सामान्य लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने को राजनितिक पार्टियों के राजनेता लगातार चुनावी रैलियों में अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, पाँचवे चरण व छठवें चरण के चुनाव को लेकर सबसे अधिक ताबड़तोड़ रैलीयां आयोजित हो रही है, इसी कड़ी में एक रैली प्रयागराज में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आयोजित थी, लेकिन मामला तब गंभीर हो गया जब बिना भाषण के ही दोनों प्रमुख नेताओं राहुल गाँधी और अखिलेश यादव को बिना भाषण दिए ही लौटना पड़ा.
रविवार को फूलपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित सपा, कांग्रेस की संयुक्त रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ और मंच पर भारी अव्यवस्था देखने को मिली. इसके चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. हंगामे के बीच समर्थकों ने सुरक्षा घेरा भी तोड़ दिया.
वहां उपस्थित लोगों व समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मुख्य मंच पर चढ़ गए. इस कारण से मंच पर जगह ही नहीं बची, और प्रमुख नेताओं के सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया जिसके बाद बेकाबू भीड़ के कारण दोनों नेता नहीं दे सके भाषण
उन्होंने बताया कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़िला महादेव में आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों मौजूद थे, लेकिन दोनों ने ही चुनावी सभा को संबोधित नहीं किया. भीड़ के बेकाबू होने के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों नेता बिना भाषण दिए ही मौके से चले गए.
चुनावी सभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में जबरदस्त हंगामा हो गया, सपा कांग्रेस के कुछ नेता आपस में भीड़ते हुए भी देखे गए, मैदान में उड़ रही धूल के गुबार के बीच भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंच गई, जहां अखिलेश, राहुल बैठे थे, सुरक्षा घेरा टूटने भीड़ बे काबू होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस के जवानो ने लाठियां पीटीं तो भगदड़ मच गई। मौके की नजाकत को भांपते हुए राहुल-अखिलेश बिना भाषण दिए ही लौट गए। रैली का आयोजन फूलपुर लोकसभा सीट के पड़िला महादेव फाफामऊ में किया गया था।