मतदान को लेकर किया जागरूक…………
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। स्थानी कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपलक्ष में विद्यालय में आइसक्रीम डे के रूप में मनाया गया जिसमें स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं ने आइसक्रीम प्रोग्राम सेलिब्रेशन में आइसक्रीम खाकर आइसक्रीम का लुफ्त उठाया, भीषण गर्मी में स्कूल में आइसक्रीम खाते हुए बच्चों के चेहरे ताज़गी से खिलखिला उठे, तेज़ गर्मी के चलते बच्चों ने जब आइसक्रीम का लुफ्त उठाया तो उन्हें क्षणिक रूप से बॉडी कूल कूल हो गई.
इस उपलक्ष में विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत बच्चों को टिप्स देते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश कई उद्देश्यों से किया जाता है पहला उद्देश्य इतनी भीषण गर्मी में इंसान की शारीरिक क्षमता कम हो जाती है विशेष करके बच्चों में इसके सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय में समर वेकेशन किया जाता है कि बच्चे इस भीषण गर्मी में स्वयं स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन के अवसर पर बच्चे अपने ननिहाल में जाकर के छुट्टी का आनंद उठाते हैं विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल संजुक्ता समाल व दिलीप मिश्रा ने बच्चों से आवाहन किया कि समर वेकेशन
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आप लोग सुबह सवेरे अपने विषय से संबंधित गृह कार्य को भी करते रहेंगे और अवकाश का लुफ्त भी उठाते रहेंगे
आइसक्रीम सेलिब्रेशन के उपरांत विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली भी निकल गई
जिसमें छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों के साथ-साथ देश के समस्त मतदाताओं से अपील किया कि आप लोग आने वाले दिनों में चुनाव में समय से मतदान करके राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित जरूर करें रैली में बच्चों ने नारा लगाते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान मतदान करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैनारा लगाते हुए स्कूल से फूलपुर देहात मुंडियार रोड होते हुए स्कूल पर रैली जाकर के संपन्न हुई।