फूलपुर पुलिस को मिली कामयाबी….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत ए सीपी गंगानगर के निर्देशन में फूलपुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधी मुनीश कुमार यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी फरीदाबाद फूलपुर प्रयागराज को परासीनपुर नहर पुलिया फूलपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वादी राजमणि यादव पुत्र बसंत लाल यादव निवासी फरीदाबाद फूलपुर प्रयागराज प्रार्थना पत्र के आधार पर कच्चे मकान में रखे भूसे वह अनाज वी कुछ मवेशी जिसमें दो भैंस एक गाय एक बछिया काफी रूप से जल जाने से मौके पर दम तोड़ दिया था वह अन्य मवेशी भी जल जाने गए थे।जिसके आधार पर फूलपुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधी मुनेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज आकाश सचान व हे,कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे