महिलाएं व बच्चों ने जमकर खेली होली, नाचते थिरकते रहे लोग, देर शाम तक चलता रहा होली का जश्न, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच खेलते रहे नवयुवक होली

प्रशिद्ध है होली प्रयागराज़, फूलपुर की……

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर नगर पंचायत व प्रयागराज जिले के समूचे क्षेत्र  में सुबह से महिला पुरुष,व बच्चों ने अबीर गुलाल लगा कर होली खेली जगह जगह लोग डीजे के संगीत पर नाचते रहे देर शाम तक चलता रहा होली खेलने का कार्यक्रम शाम होते ही लोग एक दूसरे के गले मिलकर दिया होली कि बधाई।

दूसरे दिन भी नगर पंचायत फूलपुर में मोहल्ला बरई टोला इस्माईलगंज शेखपुर आदि मोहल्ले में भी खेली गई कपड़ा फाड़ होली । क्षेत्र में अमन चैन शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फूलपुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह के नेतृत्व में कस्बे के प्रत्येक मोहल्ले में पैदल ग्रस्त किया गया जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते होली कार्यक्रम सा कुशल संपन्न हुआ।

प्रयागराज की प्रसिद्ध होली गुरु… अपने अनूठे, अनोखेपन के कारण इतनी ज्यादा चर्चित हो जाती है कि हर कोई वहां जाकर एक बार होली का जश्न मनाना चाहता है, यह प्रयागराज शहर की लोकनाथ चौराहे की है जो अन्य होलियों से थोड़ा हटकर है,जो आकर्षण का केंद्र और ऐतिहासिक कपड़ा फाड़ होली है…

 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!