सोमवार की देर रात मिला शव……
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। जिले के यमुनानगर नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी गांव के किनारे ईंट के ऊंचे चट्टे के पास सोमवार की देर रात एक अज्ञात व्यक्ति (30) का शव मिला है। शख्स के सिर से खून निकल रहा था। आसपास काफी ईंटे बिखरी पड़ी हुई थी। माना जा रहा है कि ईंट के चट्टे गिरने से उसका सिर फट गया है। फिलहाल, आसपास के लोग हत्या की भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। देर शाम दो युवकों को नशे की हालत में वहां देखा गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पता चला है कि दो युवक वहां नशे की हालत में देखे गए थे। उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट…प्रिंस मोदनवाल पत्रकार
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 130