प्रेम प्रसंग में युवक ने लगाई फांसी, लड़की पक्ष पर मृतक के साथ मार पीट का भी आरोप, पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में आत्म हत्या….

Phoolpur express

फूलपुर,आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियार गांव निवासी अतुल मौर्य 24 वर्ष पुत्र रामप्रताप मौर्य ने शुक्रवार की रात घर के कमरे में लगे पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब वह सो कर नही उठा तो आवाज लगाई काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्हें शक हुआ। किसी तरह अंदर जाकर देखा तो अतुल का शव फांसी पर झूलता मिला। पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी शशि चंद ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम में भेजा गया है जिसकी जांच की जा रही है।

इस संबंध में लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है वहीं कुछ लोगों से बातचीत के आधार पर या मामला सामने आया कि ए सी मैकेनिक का काम कर रहा मृतक के गांव के ही एक लड़की से बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उससे शादी भी करना चाहता था और इसकी भनक दोनों परिवारों को भी थी और इसी बीच फांसी लगाने से पूर्व वह लड़का कथित तौर पर उस लड़की के घर गया था और परिजनों से इन संबंध में बातचीत किया था बातचीत के दौरान मारपीट भी हुई जिससे लड़के को चोट आना बताया जाता है और वह लड़का जाकर अपने घर के कमरे में सो गया, और सुबह जब वह नहीं जगह तो यह घटना सामने आई, मृतक चार भाई थे।

मृतक की फाइल फोटो 

हालांकि इस संबंध में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है लेकिन उसे लड़के के साथ मारपीट हुई या ना हुई इन संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। मृतक पक्ष के लोग जहां लड़की के घर वालों पर मारपीट करने व आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा रहे वहीं लड़की पक्ष के लोग इस बात से इंकार कर रहे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को ध्यान में रख कर जांच पड़ताल लोगों से पूछताछ कर रही ।

ये भी पढ़ें...