नo पंo उपखण्ड विघुत विभाग कार्यालय परिसर में भीषड़ गन्दगी व रात भर में गेट खुला रहता जिसके चलते असमाजिक व नशेड़ियों का शाम होते लगता है जमावड़ा

Share

उप खंड विघुत विभाग में गन्दगी व्याप्त, नo पं o के जिम्मेदार अधिकारी मौन……

फूलपुर , प्रयागराज। नगर पंचायत फूलपुर के उपखंड विघुत विभाग परिसर में गन्दगी का अंबार लगने के चलते भीषड़ दुर्गन्ध उठ रहा है जिससे आस पास के रहने वाले नगर निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी के नाक तक दुर्गंध नहीं जा रहा और उनसे कहने पर उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रहा।

परिसर में व्याप्त गंदगी

इस विषय पर जब विघुत विभाग के एस,डी,ओ से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ये सब सफाई कि व्यवस्था नगर पंचायत फूलपुर का मैं कई बार सूचना दिया परन्तु सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है वहीं दूसरी ओर विघुत विभाग के लिए मेन गेट रात भर खुले रहने के चलते शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है जो सुरक्षा कि दृष्टि से ठीक नहीं । यदि इस विषय पर जिम्मेदार अधिकारी समय रहते ध्यान नहीं दिया तो भविष्य बड़ी दुर्घटना घटने से इन्कार नहीं किया जा सकता है साथ ही सफाई में दुर्व्यवस्था से संचारी रोग का भय , स्वांश लेने में दिक्कत भी हो रही ।

रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल फूलपुर, प्रयागराज

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!