पीड़ित ने लगाई गुहार……
फूलपुर, आजमगढ़ । स्थानीय तहसील क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के मकान , दुकान का भाड़ा एक लेखपाल के द्वारा वसूले जाने के सम्बंध में मुख्य मंत्री सहित मानवाधिकार आयोग व अन्य अधिकारीयों से गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी के मकान का किराया जबरियन लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रार्थीगण अनिल तिवारी पुत्र विभूति तिवारी निवासी ग्राम कनेरी पोस्ट फूलपुर जनपद आजमगढ़ तथा नरसिंह, बजरंगी पुत्रगण राधे निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड नं 6 नगर पंचायत, तहसील फूलपुर की भूनिधरी भूमि गाटा संख्या 172 / 0.0050 है० राज्य मार्ग ग्राम चकनूरी में एक मकान बना है जो राजेश पुत्र लालसा निवासी उदपुर को किराए पर दिया गया है।
एसडीएम आवास के पास स्थित दुकान
वहीं फूलपुर तहसील के लेखपाल महेश पुत्र वंशराज निवासी दुलार का पूरा द्वारा उक्त किराएदार से जबरदस्ती किराया वसूला जाता है मना करने पर धमकी दी जाती है कि अभी तो किराया वसूल रहा हूँ इसके बाद मकान खाली करवा दूंगा। जब की गाटा संख्या 172 स/0.0050 हे० खाता भख्या 154 में नरसिह व बजरंगी पुत्रगण राधे निवासी फूलपुर एवं राजशेखर, अनिल, सुनील, मनीष, सुशील पुत्र विभूति तिवारी निवासी कनेरी आदि सहखातेदार हैं।
ऐसी दशा में अवैध वसूली पर रोक लगाने की न्याय की गुहार शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगाई गई है।
