युवती की चाकू से निर्मम हत्या, दो हत्यारों ने दिया घटना को अंजाम, हुए फरार, पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे

Share

अपराध……हत्या 

फूलपुर, दीदारगंज, आजमगढ़। दो व्यक्तियों ने चाकू से काट कर इक्कीस वर्षीया युवती की निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए , दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के खेत में शनिवार दोपहर के करीब एक लड़की की लाश मिली जिसके गला व कंधे में चाकू के वार के गम्भीर निशान थे मृतिका की पहचान शबनम पुत्री जैतून राजभर के रूप में हुई ।

मृतिका के लाश के पास विलाप करते परिजन

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजते हुए ,परिवार सहित अन्य लोगों से पूछ ताछ में इसी गांव निवासी शबनम पुत्री जैतून राजभर की पुत्री की हत्या में सामिल दो व्यक्तियों गांगुली उर्फ़ नवनीत शुभम् पुत्र जित्तू का नाम प्रकाश में आया, बताया गया की शबनम खेत में काम कर रही मां के लिए खाना लेकर खेत की पगडंडी से जा रही थी की दोनो आरोपियों ने उसकी हत्या की घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार भी हो गए,।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी 

जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीम गठित करते हुए धर पकड़ की कोशिश की जा रही, जल्द ही इसमें सफ़लता मिल जाएगी साथ ही पीड़ित परिवार के आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी से भी विचार विमर्श किया गया, वहीं घटना से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है, मृतक के घर व गांव में एहतियातन पुलिस फ़ोर्स लगा दिया गया है, इस मौके पर एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित दीदारगंज थाना, फूलपुर कोतवाली, क्षेत्राधिकारी फूलपुर, सहित सर्विलांस टीम भी उपस्थिति रही।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!