तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनन्तपुरम में महिला डॉक्टर ने दहेज के लिए शादी टूटने पर आत्महत्या कर ली।डॉ. शाहना किराए के फ्लैट में मृत मिलीं, एनेस्थीसिया की अधिक खुराक लेने से मौत। सुसाइड नोट भी मिला, बॉयफ्रेंड ने दहेज में 150 गोल्ड बॉन्ड, 15 एकड़ जमीन और एक BMW कार मांगी थी। शाहाना का परिवार 50 गोल्ड बॉन्ड, 5 एकड़ जमीन और 1 कार देने को राजी था, मगर वर पक्ष ने इंकार कर दिया और रिश्ता टूट गया।
पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. शहाना अपनी मां और दो भाई-बहनों के साथ रहती थीं. उनके पिता, जो खाड़ी देश में काम करते थे, उनकी दो साल पहले मृत्यु हो गई. वह डॉ. ईए रूवैस के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.