सुबह स्कूल जाने के लिए यूनिफार्म पहन चुका था 6 साल का मासूम, घर से निकलते ही यमुदूत बनी कूडा गाडी ने छीन ली साँसे..

गुस्साए परिजनों ने लाश को सडक पर रख लगाया जाम

गाज़ियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के निठोरा गांव मार्ग स्थित सड़क पार कर रहे 6 साल के मासूम वासिल पुत्र वाहिद को नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी में कुचल दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के लोग वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लिया है। इस घटना से नाराज बच्चे के परिजनों को पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर घर भेजा और सड़क से जाम हटाया।

परिजनों ने बताया कि बच्चा स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था, घर से बाहर कुछ खाने का सामान लेने गया था। इस दौरान ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया। परिजनों का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था। पुलिस द्वारा इसका मेडिकल भी करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...