संदिग्ध हालत में ऑटो ड्राइवर की मौत परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

लखनऊ । में शुक्रवार रात को आम्रपाली पुलिस चौकी में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से फुरकान की मौत हुई है। गुस्साएं परिजन देर रात पुलिस चौकी पहुंचे और घेराव का प्रयास किया। हंगामा करते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस का कहना है कि फुरकान बीमार था, इसलिए उसकी मौत हुई।
ये मामला दुबग्गा की आश्रयहीन कॉलोनी का है। फुरकान यही पर रहता है। शुक्रवार को बच्चों की पतंग से शुरू हुए विवाद में फुरकान की पड़ोसी सरफू और कल्लू से मारपीट हुई थी। इसके बाद पुलिस फुरकान को पकड़कर ले गई थी। संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद परिजनों ने पुलिस और दोनों पड़ोसियों पर आरोप लगाए हैं।

ऑटो ड्राइवर फुरकान के भाई इरफान ने बताया, “शुक्रवार शाम को पतंग उड़ाने को लेकर भतीजे जैद का पड़ोसी कल्लू के बेटे सुफियान से झगड़ा हो गया था। जैद को सभी ने पीट दिया था। इसकी जानकारी होने पर भाई फुरकान, कल्लू और सुफियान के घर शिकायत लेकर गया था। सरफू और उसके घर की रूबी, गुड़िया, रहनुमा, मुन्नी, सानिया ने मिलकर मेरे भाई फुरकान को घर के अंदर खींच लिया। उसे जमकर पीटा। फिर पुलिस को सूचना दी। आम्रपाली चौकी से पुलिस कर्मी पहुंचे फुरकान को खींचते हुए चौकी ले गए, फिर पीट-पीटकर मार डाला.

मृतक के भाई इरफान ने बताया कि “भाई को खींचते हुए चौकी ले गए। उसे वहां जमकर पीटा। इससे भाई की तबीयत बिगड़ गई। फिर हमें देर रात पुलिस की तरफ से बताया गया कि फुरकान की मौत हो गई है।” देर रात परिजन और आसपास के लोग चौकी पर पहुंच गए। वहां पड़ोसियों और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया कि जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन शांत हुए। हालांकि फुरकान की मौत के बाद पड़ोसी कल्लू और सुफियान फरार चल रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑटो ड्राइवर फुरकान पर छेड़खानी का आरोप लगाकर उसकी पड़ोस की महिलाओं ने फोन किया था जिसके बाद पुलिस मौके पर गई और साथ ले आई जांच के बाद पता चला कि फुरकान से उसका बच्चों के विषय में कोई झगड़ा था महिलाएं झूठा आरोप लगाकर फुरकान की शिकायत की थी और फुरकान का तबीयत भी बिगड़ा था संभवत हार्ट अटैक से फुरकान की मौत हुई है लेकिन परिवार ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है जिसके कारण फुरकान की मौत बताई जा रही है इस मामले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!