केदारनाथ के दरबार में अंबानी परिवार, भेंट किया 5 करोड़ का चेक

Share

गोपेश्वर। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने गुरुवार को पुत्र अनंत अंबानी व उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट और समधन के साथ भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने चेक के माध्यम से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को पांच करोड़ की धनराशि भेंट की। चेक मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा गया। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अंबानी को अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी उपास्थित थे। इस के बाद अंबानी बाबा केदार के दर्शन को केदारनाथ धाम पहुंचे। हेलीपैड पर केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव एवं मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह और कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर अंबानी ने मंदिर समिति की प्रस्तावित योजनाओं में सहयोग का भरोसा दिलाया। अजेंद्र ने इसके लिए अंबानी का आभार जताया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!