80 साल की अम्मा सहित 17 कैदी हुए रिहाह, गांधी जयंती पर कैदी हुए आज़ाद 

सागर ,मप्र। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर मध्य प्रदेश के सागर जिले के केंद्रीय जेल से एक 80 साल की बुजुर्ग महिला सहित कुल 17 बंदियों की रिहाई की गई है, वहीं जेल से बाहर जाते समय यह 80 वर्षीय कैदी रही महिला जेल अधीक्षक के व्यवहार की वजह से भावुक हो गई, और गले से लिपट गई आशिर्वाद देते हुए उसने अपने घर पर आने के लिए भी जेल सुपरिंटेंडेंट को निमंत्रण दिया, बुजुर्ग अम्मा का कहना था कि साहब ने जेल के अंदर उनको भागवत सुनाने की इच्छा को पूरा किया है.जेल से रिहा हुए अन्य बंदी 302, 307 जैसे मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे जिसमें 14 साल की सूखी सजा और 6 साल की माफी के बाद इन सब की रिहाई की गई है. वहीं रिहाई से पहले जेल प्रबंधन के द्वारा कैदियों के द्वारा किए गए पारिश्रमिक कार्य का पैसा उनके लिए दिया गया. इसके साथ ही जिन लोगों का किसी मर्ज का इलाज चल रहा था उन्हें वह पर्चे और दवाइयां दी गई और बताया गया कि बाहर भी इन्हीं पर्चो के आधार पर उनका इलाज किया जाएगा,साथ ही केंद्रीय जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे द्वारा सभी रिहाई कैदियों को समाज में अच्छे आचरण से जीवन यापन करने की बातें भी कहीं गई।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!