राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई, रेलवे ट्रैक पर ढेर सारे पत्थर रखे गए थे

Share

जयपुर। हिंदुस्तान में रेलवे कि शान बन चुके वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रति कुछ लोगों की मानसिक दुश्मनी इस कदर बरकरार है कि वह कभी भी इस ट्रेन को अपने गंतव्य की सफल यात्रा करते हुए नहीं देख पा रहे ? जिसको लेकर बार-बार इस ट्रेन पर पथराव भी किया जाता रहा है साथ ही कभी कोई बड़े जानवर से एक्सीडेंट के बाद इस ट्रेन की खिल्ली भी उड़ाई जाती रही है और वही ताजा मामला राजस्थान से सामने आया है जिसमें इस हरकत के चलते सैकड़ो लोगों की जाने जा सकती थी जानकारी के मुताबिक राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई, रेलवे ट्रैक पर ढेर सारे पत्थर रखे गए थे व एक जगह पटरी के ज्वाइंट प्वाइंट पर मोटा रॉड लगा कर पत्थर रखे गए थे राजस्थान के भीलवाड़ा के पास उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. अलर्ट स्टाफ ने इस बड़े हादसे को रोक लिया. उन्होंने तुरंत पटरी को साफ किया. जिसके बाद ट्रेन आगे की तरफ बढ़ी फिलहाल पूरे मामले को रेलवे ने रिपोर्ट कर लिया है और जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!