फूलपुर / प्रयागराज । क्षेत्र के ग्राम सभा नेवादा बसना गांव के हनुमान मंदिर के प्रांगण में भगवान श्री गणेश उत्सव के अवसर पर मां शारदा लोगकला सोसाइटी के कलाकारों द्वारा कजरी ,चौलर, आल्हा, चैता ,गजल ,कहरवा, कव्वाली, भजन, हरि कीर्तन, बिरहा ,फागुनी, सोहर, मटका ,झटका ,मटका ,नखटा, अहिरहुआ गीत ,धोबिया गीत, पसियाहुआ नाच ,देश भक्ति,आरती ,भजन एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलाकारों ने अपने-अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे भारतीय लोक कला संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश चंद यादव ने कहा कि भारतीय लोक कलाएं लोक संस्कृति के संवाहक होती हैं। लोक कला और लोक कलाकारों को बचना अपनी संस्कृति को बचाना है। एक ऐसी संस्कृति जो आपसी प्रेम सौहार्द भाईचारे और गंगा जमुनी तहजीब पर टिकी है। हमें अपनी माटी के कलाकारों पर गर्व है। जिन्होंने अपनी विरासत को बचा कर रखा है। वहीं विशिष्ट अतिथि रहे भारतीय लोक कला संघ के जिला अध्यक्ष गुलाबचंद मौर्य ने गायक कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विलुप्त हो रही माटी के गीतों को संजोए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। भारतीय संस्कृति की एक धरोहर है। डॉ दीपचंद प्रजापति ने कहा कि हमारी पारंपरिक गीत इस युग में विलुप्त हो रही है जिससे हमारी संस्कृति और संस्कार में परिवर्तन दिखाई दे रहा है इसलिए हमें अपनी संस्कृति और कल को बचाने के लिए आगे आना होगा।वही कार्यक्रम के आयोजक मां शारदा लोक कला सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेवालाल बिंद ने कहा कि अपनी संस्कृति को समृद्ध और संरक्षण के उद्देश्य से ही इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है । संचालन करते हुए लालचंद बिंद ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर राकेश कुमार, फूलचंद, कृष्णमुरारी, छोटेलाल, दूधनाथ ,ताराचंद, गणेश शंकर पटेल, बर्फीलाल तराना, प्यारेलाल ,हरिलाल पाल, लालचंद ,सोभनाथ ,श्यामधर, दारा सिंह बिंद, श्यामलाल ,राजित राम ,रामसमुझ, कमलेश कुमार, जटाशंकर, अशोक कुमार , राम तीरथ ,निगम गौतम, बजरंगीलाल,सुषमापटेल ,शिवांगी ,कु.अंतिम ,राधेश्याम ,आशीष, सुभाष चंद्र ,पंचम लाल, सुरेश नारायण, लक्ष्मी नारायण ,गुलाब चंद ,सूबेदार ,नागेंद्र कुमार, लल्लू प्रसाद ,गुरुदेव ,धर्मेंद्र कुमार ,लक्ष्मी कांत, आदि सहित लोग उपस्थिति रहे ।
