अनोखा त्याग: पति ने खुद रचाई पत्नी और उसके प्रेमी की शादी, बच्चे को गोद में लेकर दी विदाई।

Share

जौनपुर। जिले में शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने रिश्तों की उलझन और मानवीय संवेदनाओं की नई मिसाल पेश की। एक पति ने अपनी पत्नी की खुशी के खातिर न केवल उसकी शादी उसके प्रेमी से कराई, बल्कि कचहरी में लिखापढ़ी कर उसे ससम्मान विदा भी किया। इस दौरान पति ने अपने दुधमुंहे बच्चे की जिम्मेदारी खुद संभालते हुए अलग होने का फैसला किया।

मुंबई से शुरू हुई प्रेम कहानी की उलझन

मिर्जापुर निवासी युवक का विवाह वर्ष 2022 में जलालपुर (जौनपुर) की युवती से हुआ था। 2023 में उनके घर एक बच्चे का जन्म हुआ। दंपति महाराष्ट्र में रह रहे थे, तभी पत्नी अपने पुराने प्रेमी के साथ मुंबई से भागकर गांव आ गई। पति ने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब उसे असलियत पता चली तो उसने बदले की जगह ‘समाधान’ का रास्ता चुना।

मंदिर में लिए सात फेरे, कचहरी में हुई लिखापढ़ी

शुक्रवार को पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को लेकर मंदिर में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। इसके बाद मामला कचहरी पहुंचा, जहां अधिवक्ताओं की मौजूदगी में कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं।

  • पति का पक्ष: “आजकल प्रेम-प्रसंग के चलते जो हिंसक घटनाएं हो रही हैं, उनसे मैं डर गया था। मैंने सोचा कि इसे उसके प्रेमी के पास भेज देना ही सबके हित में है।”
  • पत्नी का पक्ष: “मेरी शादी झूठ बोलकर कराई गई थी, मैं खुश नहीं थी। मैं स्कूल के समय से ही राजू से प्यार करती हूं।”
  • प्रेमी का पक्ष: “पत्नी की मृत्यु के बाद मैं अकेला था। पुरानी दोस्ती प्यार में बदली और अब हम साथ जीवन बिताना चाहते हैं।”

चर्चा का विषय बना पति का त्याग

पूरे क्षेत्र में इस घटना की चर्चा है। लोग पति के इस साहसपूर्ण निर्णय और संयम की सराहना कर रहे हैं कि उसने गुस्से पर काबू पाकर अपनी पत्नी को उसके प्यार के साथ विदा किया और खुद बच्चे का सहारा बनने का निर्णय लिया। विदाई के समय पति ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी दिया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!