आजमगढ़। फूलपुर स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में शनिवार देर शाम बरनवाल सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण चुनावी व संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज की एकजुटता पर बल देते हुए पूर्व अध्यक्ष राजीव बरनवाल को पुनः सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराज अहिबरन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्पार्पण के साथ हुआ। बैठक में समाज के उत्थान और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव बरनवाल ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बरनवाल समाज द्वारा निर्धारित सभी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों को पूरे उत्साह के साथ आयोजित करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि समाज को संगठित करना और सेवा कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि समाज की उन्नति तभी संभव है जब हर वर्ग बढ़-चढ़कर आयोजनों में हिस्सा ले। एक-दूसरे का सहयोग ही हमें विकास के मार्ग पर ले जाएगा।
इस अवसर पर मुनि डॉ. राजेंद्र आर्य, राम कैलाश बरनवाल, संतोष बरनवाल, अमरनाथ बरनवाल, अतुल बरनवाल, चुन्नू बरनवाल, अनिल बरनवाल, अवधेश बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, प्रशास्य आर्य, सतीश बरनवाल, बिनोद, राजेश, विकास बरनवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सुरेश कुमार धारिया








