माहुल नगर पंचायत के रामलीला मैदान में विशाल हिंदू सम्मेलन संपन्न, आरएसएस के प्रांत प्रचारक ने भरा हुंकार

Share

माहुल, आजमगढ़ | माहुल नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के तत्वाधान में ‘विशाल हिन्दू सम्मेलन’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरएसएस के गोरखपुर क्षेत्र के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने समाज को संगठित होने और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का आह्वान किया।

हिंदुत्व ही भारत की आत्मा

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरजीत ने कहा, “जिस प्रकार व्यक्ति की पहचान उसके मुखमंडल से होती है, उसी प्रकार विश्व में भारत की पहचान हिंदुत्व से है। इतिहास गवाह है कि कई आक्रांताओं और लुटेरों ने हमारी संस्कृति को मिटाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय संस्कृति के आगे सभी को घुटने टेकने पड़े।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ही विश्व का इकलौता देश है जो ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ और ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के सिद्धांत पर चलता है।

पाश्चात्य संस्कृति के प्रति किया आगाह

परिवार और संस्कारों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमें पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण से बचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति दीपक जलाने की है, बुझाने की नहीं। जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाना पाश्चात्य प्रभाव है।” उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यों के पालन पर जोर देते हुए कहा कि जब हम संगठित होंगे, तभी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी और भारत पुनः ‘विश्वगुरु’ के सिंहासन पर विराजमान होगा।

विशिष्ट जनों की रही गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता राम कृष्ण पाण्डेय और संचालन विक्रांत पाण्डेय ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेंद्र मुनि उपस्थित रहे। इस अवसर पर धरणीधर पांडेय, संजय मोदनवाल, संतोष पांडेय, सुजीत जायसवाल ‘आंसू’, हरिकेश गुप्ता, विजय सिंह, राम मनी यादव, अरुणाकर सिंह ‘हैपी’, हरिशंकर सोनी, राजेश पांडेय, सुनील पाण्डेय और डॉ. अविनाश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –सिद्धेश्वर पांडेय

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!