बेटियां समाज की धरोहर, उनके जन्म पर मनाएं उत्सव: डॉ. प्रियंका मौर्या

Share

जिला महिला अस्पताल में “कन्या जन्मोत्सव” आयोजित, राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बढ़ाया उत्साह

आजमगढ़। जिला महिला चिकित्सालय में गुरुवार को “कन्या जन्मोत्सव” कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या मौजूद रहीं। इस दौरान नवजात कन्याओं के जन्म पर खुशियां मनाई गईं और उनके सशक्तिकरण का संकल्प लिया गया।

संबोधन में डॉ. प्रियंका मौर्या ने कहा कि बेटियां समाज की धरोहर हैं। उनके जन्म पर उत्सव मनाना एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार और महिला आयोग बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में शिशुओं के लिए संचालित न्यूनेटल ट्रांसपोर्ट इन्क्यूबेटर सेवा की सराहना की गई, जो नवजात बच्चों के सुरक्षित उपचार में मददगार साबित हो रही है।

महिला अस्पताल में मना कन्या जन्मोत्सव, बेटियां सम्मानित

 जिला महिला चिकित्सालय में ‘कन्या जन्मोत्सव’ के अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने शिरकत की। उन्होंने नवजात बेटियों के परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का सशक्तिकरण ही समाज की असली प्रगति है। इस दौरान अस्पताल की अत्याधुनिक ‘न्यूनेटल ट्रांसपोर्ट इन्क्यूबेटर’ सेवा के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर डॉ. शैलेश सुमन, डॉ. श्वेता राय, डॉ. आर. डी. यादव, डॉ. ज्योत्सना द्विवेदी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!