- पूरी तरह सीज: ओम गुरु चिकित्सालय (जिवली) और राजपुर का निजी क्लीनिक।
- ओटी सीज व नोटिस: शिवा नर्सिंग होम और देवपालिक क्लीनिक (महाराजगंज)।
- प्रमुख कमी: अवैध पंजीकरण और मौके पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति।
आजमगढ़। जनपद में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. एन. आर. वर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मार्टिनगंज और महाराजगंज में औचक छापेमारी कर चार चिकित्सा केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई की।
डिप्टी सीएमओ डॉ. आलेन्द कुमार के नेतृत्व में टीम ने मार्टिनगंज के जिवली स्थित ओम गुरु चिकित्सालय और राजपुर स्थित एक निजी क्लीनिक का निरीक्षण किया। दोनों केंद्र बिना वैध पंजीकरण और बिना योग्य डॉक्टर के चलते पाए गए, जिन्हें तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया।
वहीं, महाराजगंज बाजार में शिवा नर्सिंग होम और देवपालिक क्लीनिक में गंभीर अनियमितताएं मिलीं। निरीक्षण के दौरान इन अस्पतालों में 09 मरीज भर्ती थे, लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। टीम ने दोनों नर्सिंग होम की ओटी (ऑपरेशन थिएटर) को सीज कर दिया है। संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पूरा अस्पताल सीज करने की चेतावनी दी गई है।
सीएमओ डॉ. एन. आर. वर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मानकों का उल्लंघन करने वाले केंद्रों के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।








