आजमगढ़: कोलपाण्डेय में पुलिस की चौपाल, पंचायत चुनाव और साइबर सुरक्षा पर मंथन

Share

क्षेत्राधिकारी नगर ने ग्रामीणों को मिशन शक्ति के प्रति किया जागरूक, अफवाहों से बचने की अपील

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में बुधवार को नगर कोतवाली के कोलपाण्डेय गांव में ‘संयुक्त ग्राम चौपाल’ का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस चौपाल में ग्रामीणों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, आगामी चुनावों और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

पंचायत चुनाव को लेकर दी गई जानकारी

क्षेत्राधिकारी नगर ने आगामी ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर ग्रामीणों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों से अपील की गई कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम पर जोर

मिशन शक्ति अभियान के तहत चौपाल में मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही, तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के तरीके भी बताए गए। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अनजान फोन कॉल/लिंक की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यादवेन्द्र पाण्डेय, चौकी रोडवेज के पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!