20 से अधिक निजी कंपनियां देंगी नौकरी, सेवायोजन पोर्टल पर करना होगा आवेदन
आजमगढ़: जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। आगामी 21 जनवरी को डी०ए०वी० पी०जी० कालेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति ने बताया कि इस मेले में डिक्सन टेक्नोलॉजी, हंसवाहिनी एमप्लायमेंट, सिसका इलेक्ट्रॉनिक समेत लगभग 20 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी ‘रोजगार संगम’ पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपनी यूजर आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है।
फसलों को बीमारियों से बचाएगा एनपीएसएस एप, विशेषज्ञ बताएंगे बचाव के उपाय
किसानों को फसलों में लगने वाले रोगों और कीटों से बचाने के लिए भारत सरकार ने नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (NPSS) मोबाइल एप लॉन्च किया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर ने बताया कि एआई (AI) और मशीन लर्निंग तकनीक पर आधारित यह एप कीटों की पहचान कर उनके प्रबंधन की विशेषज्ञ सलाह देगा। यह एप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में काम करता है। किसान इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी तकनीकी सहायता के लिए कृषि रक्षा अनुभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक मनीष कुमार दुबे (9415394321) से संपर्क किया जा सकता है।








