01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष के होने वाले युवा आज ही भरें फॉर्म-6
आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मंगलवार को हुआ। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन भी किया गया।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि युवा पीढ़ी देश के लोकतंत्र की रीढ़ है। मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने अपील की कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 अवश्य भरें। उन्होंने ऑनलाइन माध्यमों जैसे Voter Helpline App और पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद के सभी मतदेय स्थलों और पदाभिहीत स्थलों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने या संशोधन के लिए बीएलओ के पास फॉर्म जमा करने के साथ-साथ आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। किसी भी समस्या के समाधान हेतु मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
शिब्ली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाते हुए मौके पर ही फार्म-6 भरकर संबंधित ईआरओ और बीएलओ को जमा किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर नरेंद्र गंगवार, ईआरओ मुबारकपुर प्रियंका सिंह, कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य और अध्यापकगण सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।








