स्टॉक, रेट लिस्ट और एक्सपायरी की हुई सघन जांच, मानकों पर खरी उतरीं दुकानें
मधुबन-मऊ। क्षेत्र में बढ़ती ठंड और गलन के बीच प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को एसडीएम राजेश अग्रवाल और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मधुबन क्षेत्र के विभिन्न शराब ठेकों का औचक निरीक्षण किया। इस आकस्मिक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
प्रशासनिक टीम ने क्षेत्र के नहर चौक, भैरोपुर मोड़ और मुख्य बाजार स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर धावा बोला। निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानों में मौजूद शराब के स्टॉक का मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया। इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित रेट सूची (Price List) और बोतलों पर अंकित एक्सपायरी तिथि की भी गहनता से जांच की गई। गनीमत रही कि जांच के दौरान सभी अभिलेख दुरुस्त मिले और किसी भी दुकान पर कोई अनियमितता या अवैध सामग्री नहीं पाई गई।

मौके पर मौजूद एसडीएम राजेश अग्रवाल एवं आबकारी निरीक्षक नेहा यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मिलावटी, अवैध या एक्सपायरी शराब की बिक्री को रोकना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठंड के मौसम में जनहानि की आशंका को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को केवल मानक के अनुरूप सामग्री ही मिले।
निरीक्षण दल में एसडीएम राजेश अग्रवाल और आबकारी निरीक्षक नेहा यादव के साथ ही उपनिरीक्षक (SI) जितेंद्र सिंह एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन की इस सक्रियता की क्षेत्र में काफी चर्चा रही।








