जनआरोग्य मेले से गायब महिला डॉक्टर से स्पष्टीकरण तलब, सीएमओ ने दी कड़ी चेतावनी

Share

आजमगढ़ के 77 केंद्रों पर उमड़े मरीज, अनुपस्थित कर्मियों पर गिरेगी गाज; हीटर-कंबल के निर्देश

आजमगढ़। जनपद के समस्त प्राथमिक एवं नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन. आर. वर्मा ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पोल खोली। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिलीं महिला चिकित्सक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा है।

डॉक्टर ड्यूटी से नदारद, सठियांव में स्टाफ कम निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सठियाँव पीएचसी पर तैनात डॉ. शबाना की ड्यूटी जहानागंज के बड़हलगंज नवीन पीएचसी पर लगाई गई थी। लेकिन वे न तो मूल तैनाती स्थल पर मिलीं और न ही ड्यूटी वाले केंद्र पर। इसके अलावा सठियाँव केंद्र पर पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या भी कम पाई गई। सीएमओ ने संबंधित अधीक्षक से जवाब तलब करते हुए कहा कि लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

1968 मरीजों का हुआ उपचार जनपद में कुल 77 मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें 91 चिकित्सकों और 316 पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। दिन भर चले मेले में 1968 मरीजों का पंजीकरण हुआ। विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाएं दी गईं। इस दौरान 10 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

शीतलहर से बचाव के सख्त निर्देश बढ़ती ठंड को देखते हुए सीएमओ ने वार्डों और लेबर रूम में हीटर, मरीजों के लिए पर्याप्त कंबल और रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनआरोग्य मेला शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!