महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने वाला शातिर लखनऊ से गिरफ्तार

Share

नाम बदलकर छिपकर रह रहा था आजमगढ़ का अभियुक्त, पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड भी किया बरामद

आजमगढ़। सोशल मीडिया पर महिला की छवि धूमिल करने और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले एक शातिर अभियुक्त को रौनापार पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त अपनी पहचान छिपाने के लिए नाम बदलकर लखनऊ में छिपकर रह रहा था।

योजनाबद्ध तरीके से किया अपराध पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शादाब उर्फ शाहिद खान (पुत्र असलम) ने पीड़िता की वास्तविक फोटो को डिजिटल रूप से एडिट कर उसे अश्लील बनाया और फर्जी सोशल मीडिया आईडी के जरिए प्रसारित कर दिया। इसके अलावा वह पीड़िता और उसके परिजनों को डरा-धमका भी रहा था। रौनापार थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने तकनीकी जांच और सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की।

फर्जी पहचान के साथ लखनऊ में था मौजूद पुलिस टीम ने शनिवार सुबह करीब 06:10 बजे लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र से अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसमें उसने अपना नाम ‘अभिषेक’ और पिता का नाम ‘राजेश रावत’ लिखवा रखा था। पुलिस से बचने के लिए वह इसी फर्जी पहचान का सहारा ले रहा था। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

पुलिस टीम को मिली सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में रौनापार थाना प्रभारी अशोक कुमार तिवारी, उ.नि. प्रशांत पाण्डेय और साइबर सेल प्रभारी सागर कुमार रंगू की टीम शामिल रही। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!