संगठित हिंदू से ही बनेगा समर्थ भारत: दीनानाथ
रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल / फूलपुर_ आजमगढ़
फूलपुर, आजमगढ़। ‘संगठित हिंदू, समर्थ भारत’ के ध्येय को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेतृत्व में शनिवार को स्थानीय रामलीला प्रांगण में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर भगवामय नजर आया और इस्कॉन के संकीर्तन के बीच निकली भव्य शोभायात्रा ने लोगों का मन मोह लिया।
पूजन-अर्चन के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ
सम्मेलन का आगाज श्री राम जानकी अचारी बाबा मंदिर परिसर से हुआ। मंदिर में विराजित प्रभु श्री राम दरबार का पुजारी ऋषि तिवारी द्वारा विधि-विधान से पूजन और आरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के ललाट पर तिलक लगाकर शोभायात्रा को रवाना किया गया।

यह शोभायात्रा अचारी बाबा मंदिर से शुरू होकर मां भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, शनिचर बाजार, चूना चौक, श्री शंकर जी तिराहा, मेन रोड, सिनेमा रोड और बस स्टॉप होते हुए रामलीला प्रांगण पहुंची, जहां यह एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गई।
भक्तिमय रहा माहौल
शोभायात्रा में इस्कॉन मंदिर समूह के प्रवीण अच्युत जी के नेतृत्व में श्रद्धालु ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ का संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। हाथों में भगवा ध्वज लिए उत्साहित युवाओं, महिलाओं और बच्चों के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। रामलीला प्रांगण में गायक अनिल भोजपुरिया और आरती भारद्वाज ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जाति-पाति छोड़ एक होने का आह्वान
मुख्य वक्ता, विभाग प्रचारक दीनानाथ ने अपने संबोधन में एकता पर जोर देते हुए कहा, “जब हिंदू संगठित होगा, तभी भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा। हमें जाति-पाति के बंधनों से ऊपर उठकर एक होना होगा।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह जैसे वीर सपूतों की गौरवगाथा सुनाएं और उन्हें रामायण व गीता के संस्कारों से जोड़ें।
#आजमगढ़ के #फूलपुर स्थित रामलीला मैदान में ‘सकल हिंदू समाज’ के बैनर तले विशाल हिंदू सम्मेलन संपन्न। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और समाज की एकता व अखंडता का संकल्प लिया।@Phoolpurexpress#Azamgarh #Phulpur #HinduSammelan #BreakingNews #UttarPradesh pic.twitter.com/RHtzSIQpvv
— Phoolpur Express (@Phoolpurexpress) January 3, 2026
कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम और संचालन सुधीर ने किया। इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद, पूर्व अध्यक्ष भानु चौहान, राजेश मोदनवाल, (चूटटूर) राज कुमार, अरविन्द, संगम, दिनेश पाण्डेय, रामप्यारे, आकाश, कैलाश रूंगटा, अजय जायसवाल, मनोज सेठ, सोहन जायसवाल, अभय सिंह, भोला, अर्जुन मोदनवाल सहित शांति देवी, ममता, गुडिया, रीता और सरला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं ने सहभोज का आनंद लिया।








