हुनरमंद बनकर आत्मनिर्भर बनीं 20 बेटियां, मिला प्रमाण पत्र

Share

सखी ब्यूटी पार्लर के स्थापना दिवस पर नववर्ष के उपलक्ष्य में हुआ दीक्षांत समारोह

फूलपुर (आजमगढ़)। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फूलपुर स्थित ‘सखी ब्यूटी पार्लर’ द्वारा नववर्ष के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गल्ला मंडी स्थित पार्लर की स्थापना के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 20 छात्राओं को सर्टिफिकेट और मार्कशीट वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

हुनर के साथ मिला आत्मविश्वास

कार्यक्रम के दौरान पार्लर के व्यवस्थापक ने भावुक संबोधन में कहा कि सखी ब्यूटी पार्लर सिर्फ एक प्रशिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि एक परिवार है। उन्होंने कहा, “यहाँ आने वाली हर बच्ची हमारी अपनी पुत्री के समान है। हमारा उद्देश्य केवल हुनर सिखाना नहीं, बल्कि उन्हें इस काबिल बनाना है कि वे समाज में आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनकर खड़ी हो सकें।”

बेटियों की मुस्कान ही असली सफलता

प्रबंधक ने बच्चियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संस्था की असली सफलता तब होगी जब ये बेटियां अपने दम पर खुद का पार्लर खोलकर अपने पैरों पर खड़ी होंगी। उन्होंने संकल्प दोहराया कि हर वर्ष इसी तरह बेटियों को स्वावलंबी बनाया जाएगा।

अभिभावकों ने की पहल की सराहना

सर्टिफिकेट पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने पार्लर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को पेशेवर हुनर सिखाना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय कदम है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!