सावधान! सड़क पर चढ़ा ‘सुरूर’ तो जाना होगा जेल, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 112 गिरफ्तार

Share

आजमगढ़। जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आजमगढ़ पुलिस ने ‘ऑपरेशन सड़क पर सुरूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान रविवार (28 दिसंबर) को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले कुल 112 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

सड़क पर चढ़ेगा सुरूर तो जेल जाओगे जरूर

शासन की मंशा और ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के निर्देशों के क्रम में SSP डॉ. अनिल कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 112 लोगों को पकड़ा, जिनके विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत विधिक कार्रवाई की गई।

मिशन शक्ति और सुरक्षा का बड़ा उद्देश्य

SSP डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना है। अक्सर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के कारण अराजकता फैलती है और महिलाओं को असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। पुलिस अब ऐसे हॉट-स्पॉट्स को चिन्हित कर रही है जहाँ नशेबाजों का जमावड़ा रहता है।

सिर्फ कार्रवाई नहीं, सुधार की भी कोशिश

आजमगढ़ पुलिस इस अभियान के जरिए युवाओं को नशे के जहर से दूर रखने और बिखरते परिवारों को बचाने का प्रयास भी कर रही है। पकड़े गए व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ पुलिस उन्हें मादक पदार्थों से होने वाली शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक हानि के प्रति जागरूक भी कर रही है। पुलिस द्वारा उन्हें भविष्य में नशा न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!