फूलपुर (आजमगढ़/संवाददाता): ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील इकाई फूलपुर के संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक माहुल स्थित प्रेस मीडिया कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक में चुनाव प्रभारी व जिले के पदाधिकारी चंद्रिका प्रताप यादव के नेतृत्व में चुनावी प्रक्रिया सर्वसम्मति से सकुशल संपन्न हुई।

निर्विरोध निर्वाचन और स्वागत बैठक में फूलपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष श्री शशिकांत पांडे की कार्यकुशलता को देखते हुए सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने एक स्वर में उन्हें पुनः निर्विरोध तहसील अध्यक्ष चुना। नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही उपस्थित पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया और फूलमालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया।

हक की लड़ाई जारी रहेगी: शशिकांत पांडे दूसरी बार जिम्मेदारी मिलने पर शशिकांत पांडे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “संगठन ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरूंगा। पूर्व की भांति पत्रकारों के हक और सम्मान की लड़ाई शासन-प्रशासन से लड़ने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। संगठन का हित ही मेरी प्राथमिकता है।”
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा बनाए रखें: चंद्रिका प्रताप चुनाव प्रभारी चंद्रिका प्रताप यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को कार्यभार ग्रहण कराते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “पत्रकार समाज की कुरीतियों को आईना दिखाने का काम करते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को बरकरार रखने के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता अनिवार्य है।” कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं भी दीं।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर मुख्य रूप से सिद्धेश्वर पांडे, जितेंद्र शुक्ला, श्याम सिंह, नरसिंह सिंह, कमलापति शुक्ला, अरविंद विश्वकर्मा, रघुवंश मणि त्रिपाठी, अवनीश सिंह, प्रमोद कुमार यादव, महेंद्र पाठक, वीरेंद्र यादव, आदिल अहमद, संतोष सिंह, नज्मस शहर, रियासत हुसैन सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।








