आजमगढ़ में तांत्रिक बनकर तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पोते की बीमारी ठीक करने और पारिवारिक विवाद सुलझाने का झांसा देकर, तांत्रिक बने तीन अज्ञात ठगों ने एक महिला से लाखों रुपये के सोने के गहने और ₹30,000 नकद की ठगी कर ली। ठगों ने गहनों की पोटली बदलकर उसमें ईंट और पत्थर के टुकड़े भरकर महिला को वापस कर दिया और फरार हो गए।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फूलपुर कस्बा स्टेट बैंक के पास रहने वाले राजकुमार साव (बिहारी) की पत्नी आशा देवी शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे अपने घर से कूड़ा फेंकने के लिए बगल वाली गली में जा रही थीं। तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर एक मंदिर का पता पूछा।
खुद को तांत्रिक बताने वाले इस व्यक्ति ने आशा देवी को उनके घर के निजी मामलों, जैसे बहू के साथ चल रहे विवाद और चलने में असमर्थ 10 वर्षीय पोते की बीमारी की जानकारी देकर उन्हें चौंका दिया। उसने झांसा दिया कि घर के गहनों पर ‘करतब’ कराकर और ‘झाड़-फूंक’ से वह इन समस्याओं को ठीक कर सकता है।
![]()
तांत्रिक ने महिला से कहा कि वह घर में बिना किसी को बताए सभी सोने के गहने लेकर आए। इसी दौरान, दो अन्य व्यक्ति भी वहां पहुंचे और उन्होंने तांत्रिक को ‘पहुंचा हुआ साधु’ बताते हुए महिला को विश्वास दिलाया।
₹70 लाख के गहने और नकद लेकर फरार
ठगों के झांसे में आकर आशा देवी ने घर के बेटे-बहू को बताए बिना अपने चारों बहुओं, दो बेटियों और खुद के सभी सोने के गहने, साथ ही तीस हजार रुपये नकद लेकर घर के पीछे वाली गली में तांत्रिक के पास पहुंची।
वहां ठगों ने बातों में उलझाकर और भ्रमित कर गहनों से भरी पोटली को बड़ी चालाकी से बदल दिया। ठगों ने बदली हुई पोटली महिला को देते हुए कहा कि इसे ले जाकर पूजा वाले स्थान पर रख दें और पोते को दर्शन कराकर 10 मिनट बाद ही खोलें।
ठगों के निर्देशानुसार, आशा देवी ने वैसा ही किया। जब उन्होंने पोटली खोलकर देखा, तो उसमें सोने के गहनों की जगह ईंट और पत्थर के टुकड़े बंधे हुए थे।
पुलिस जुटी जांच में
ठगी का एहसास होते ही घर में हँगामा मच गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ठगों की तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। पीड़ित आशा देवी के अनुसार, गहनों की कुल कीमत लगभग ₹70 लाख बताई जा रही है।
आशा देवी ने बताया कि ठगों ने उन्हें इस तरह भ्रमित किया कि उनका दिमाग काम नहीं कर रहा था। इस संबंध में, पीड़िता के पति राजकुमार साव (बिहारी) ने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात ठगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। फूलपुर कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने यह भी बताया कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन गहनों की कीमत के लिहाज से यह सबसे बड़ी ठगी है।







